ODI में सबसे तेज 10 हजारी बने कोहली, तोड़ा सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल, कोहली ने अपने हमवतन और क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन रमेश तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

कोहली और रिकॉर्ड्स का बहुत गहरा नाता है. जब भी वह बैटिंग करने आते हैं, तो रिकॉर्ड्स बनते और टूटते चले जाते हैं. विराट कोहली ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 266वां वनडे खलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

विराट कोहली ने 213 वनडे की 205 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छूकर न सिर्फ सचिन को पीछे छोड़ा, बल्कि सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.

वनडे में सबसे तेज 10000+ रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली -  205 पारी
सचिन तेंदुलकर -  259 पारी
सौरव गांगुली -  263 पारी
रिकी पोंटिंग -  266 पारी
जैक कैलिस - 272  पारी
महेंद्र सिंह धोनी - 273 पारी

विराट कोहली इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस मुकाम तक पहुंचने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

वनडे में 10000+ रन बनाने वाले भारतीय

1. सचिन तेंदुलकर - 18426 रन

2. सौरव गांगुली - 11363 रन

3. राहुल द्रविड़ - 10889 रन

4. महेंद्र सिंह धोनी - 10004 रन

5. विराट कोहली - 10000* रन

Comments

Popular posts from this blog

肺炎疫情:意大利紧急封城 夫妻“天各一方”

埃及发生一起严重交通事故 致18人死亡12人受伤